मधवापुर. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं बटालियन एसएसबी के अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा को लेकर सीमा मित्र समूह के सदस्यों के साथ एसएसबी कैंप मधवापुर में समन्वयक बैठक की. बैठक में देश के मौजूदा हालात के मद्देनजर इंडो नेपाल सीमा के विभिन्न गतिविधियों व सीमा सुरक्षा विषय पर चर्चा की गयी. एसएसबी अधिकारियों ने संदिग्ध को देखते ही एसएसबी को सूचना देने तथा सीमा पर जांच कार्य में जवानों को सहयोग देने की अपील की. बैठक के दौरान एसएसबी अधिकारियों ने 10 बजे रात्रि के बाद बॉर्डर क्रॉस नहीं करने तथा सीमा पर अवैध अतिक्रमण नहीं करने के संबंध में भी चर्चा की. बैठक में असिस्टेंट कमांडेंट ताशी पल्डन, इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार, मुखिया राजेश कुमार, मधवापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन कुमार रश्मि, ललन साह, राजेश साह, विकास ठाकुर, शैलेंद्र कुमार, अजय भंडारी, चंदन कुमार, शशि गुप्ता सहित कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है