राजनगर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिन मतदाताओं ने अपना एक, दो या तीन साक्ष्य अभिलेख बीएलओ के पास नहीं जमा किया है. उन मतदाताओं की सूची के लिए बैठक कर मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित किया गया. बैठक राजनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा बीएलए एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा आमजनों के साथ आयोजित किया गया. बीएलओ द्वारा बिना साक्ष्य अभिलेख वाले मतदाताओं की सूची से सभी लोगों को अवगत कराया गया. कार्यवाही की निगरानी निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

