मधुबनी. जिले तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान अब 30 मई तक आयोजित किया जाएगा. पहले इस अभियान को 26 से 28 मई तक आयोजित करने की घोषणा हुई थी. इसके तहत जिले के सभी 388 पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें प्रत्येक पंचायतों को प्रतिदिन 350 कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है. विदित हो कि 28 मई तक विशेष अभियान के तहत 50 हजार से अधिक पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया है. मंगलवार को प्रशासी पदाधिकारी बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति पटना की बैठक में विशेष अभियान को 30 मई तक विस्तारित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर राज्य निदेशक आइटी एंड एमआइएस संतोष कुमार झा ने जिले के विभिन्न पंचायतों में सत्र स्थल का बुधवार को निरीक्षण किया. उन्होंने बताया अभियान के तहत जिले में 2 लाख 50 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभियान के प्रथम दिन 7500 कार्ड बनाया गया. दूसरे दिन 19,000 कार्ड बनाया गया. तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक 20,000 कार्ड बनाया गया. डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया जिले में 40 लाख लाभुकों का कार्ड बनाया जाना है. इसके तहत 28 मई तक 16 लाख लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. वहीं आयुष्मान वय योजना के तहत 70 से अधिक उम्र के 7500 हजार लाभुकों का कार्ड बनाया गया है. लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कार्ड बनवा सकते है. इसके साथ ही सदर अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के डिजिटल काउंटर पर भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. सभी पंचायतों के महादलित टोलों में बुधवार एवं शनिवार को विशेष अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

