फुलपरास. वोटर अधिकार यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने सिजौलिया दुर्गा स्थान, फुलपरास लोहिया चौक एवं भुतहा चौक पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने रूट चार्ट का निरीक्षण करने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की. एसपी ने निर्धारित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देश दिए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र में अधिकारी, दंडाधिकारी के अलावा लगभग तीन सौ पुलिस बल को तैनात किया गया. वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सोमवार दिन से ही तय रूट चार्ट के विभिन्न चौक चौराहा पर पुलिस बल मुस्तैद है. समीक्षा बैठक के दौरान एसपी ने कांग्रेस के नेताओ से भी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की. समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीओ अनीश कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार के अलावा बेनीपट्टी, जयनगर एवं मधुबनी सदर डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इधर डीएसपी अमित कुमार एवं थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने सोमवार दिन भर तय रूट का निरीक्षण करते नजर आए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी को थ्री लेयर सुरक्षा दिया जाएगा. जिसमें एसपीजी एवं सीआरएफ साथ मे रहेगा. तय रुट चार्ट पर लोकल पुलिस का सुरक्षा घेरा रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

