21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सांस्कृतिक कैलेंडर में शामिल होगा सौराठ सभा महोत्सव : मंत्री

ऐतिहासिक सौराठ सभा गाछी में दो दिवसीय सौराठ महोत्सव का आयोजन किया गया.

मधुबनी. ऐतिहासिक सौराठ सभा गाछी में दो दिवसीय सौराठ महोत्सव का आयोजन किया गया. देर शाम कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, जिलाधिकारी आनंद शर्मा, जिप अध्यक्ष विंदु गुलाब यादव, सौराठ सभा विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू, सचिव शेखर चंद्र मिश्र, जिप उपाध्यक्ष संजय यादव सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि सौराठ सभा गाछी हमारे शादी के अटूट बंधन का एक अहम हिस्सा है. पहले के जमाने मे घंटो मंत्रोचार के बाद शादी की रस्म पूरा किया जाता था. हमारे समाज में हिंदू धर्म में शादी के विच्छेद का कोई शब्द ही नहीं था, पर अब महज शादी फोटो सेशन तक ही सिमट कर रह गया है. इसलिए शादी टूट रहे हैं, रिश्ते बिखर रहे हैं. सौराठ सभा गाछी में स्थानीय लोग ही इसे मनाते रहे हैं, पर अब सरकार ने इसे महोत्सव का रुप दिया है. इसे निश्चय ही सांस्कृतिक कैलेंडर में शामिल किया जायेगा, ताकि इसे हर साल महोत्सव के रुप मे मनाया जा सके. उन्होंने आयोजन के लिए समिति और जिला प्रशासन का साधुवाद किया. महोत्सव को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि सौराठ सभा गाछी आदर्श शादी, दहेजमुक्त शादी का एक पुराना गवाह, परंपरा का निर्वहन का प्रतीक है. इसकी पंजी व्यवस्था अनूठी है. जिस प्रकार से वर पक्ष के साथ पीढ़ी और कन्या पक्ष के पांच पीढ़ी का गोत्र मिलान करने के बाद शादी तय होती थी उसे लिखित में पंजीकरण किया जाता था वह अद्भुत है. इसका इतिहास रामायण काल से जोड़ कर देखा जा सकता है. फिर इसे और अधिक मजबूती मिथिलांचल के राज दरभंगा से भी प्राप्त हुआ. सौराठ सभा की गरिमा को स्थापित करने, इसे नई ऊंचाई तक ले जाने में जिला प्रशासन हमेशा ही आगे रहेगा. सौराठ सभा विकास समिति के टीम ने हमेशा बेहतर प्रयास किया. अब सरकार और जिला प्रशासन भी इनमें सहयोग देने को आगे आया. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel