8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे अपराधियों ने एसएसबी जवान को मारी गोली, घायल

लौकहा थाना क्षेत्र के भूतही बलान नदी - बंदरझुलली चौक के बीच अपराधियों ने एसएसबी जवान को गोली मार दी.

खुटौना.

लौकहा थाना क्षेत्र के भूतही बलान नदी – बंदरझुलली चौक के बीच अपराधियों ने एसएसबी जवान को गोली मार दी. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. लौकहा एसएसबी कैंप के जवान मुकेश कुमार यादव के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि तस्कर ब्राउन शुगर की खेप भारतीय क्षेत्र से नेपाल में खपाने की साजिश में है. कैंप के सहायक कमांडेंट अजय सिंह परिहार, हवलदार आनंद सिंह, कांस्टेबल सुजीत कुमार प्रजापति तथा मनोज धिमरे सूचना के आधार पर संबंधित जगह पर पहुंचे. इस दौरान एसएसबी को देखकर तीन युवक भागने लगे. जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इसी बीच एक अपराधी अपना पिस्टल निकालकर कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव पर फायरिंग कर दी. गोली जवान के दाहिना पैर के नीचे भाग में लगी. जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया. इस बीच अन्य अपराधी मौके के फायदा उठा कर नेपाल की ओर भाग गयाे. पकड़ाए दोनों अपराधियों को लौकहा कैंप लाकर पूछताछ की गयी. जिसमें एक आरोपी राजीव कुमार साह, खुटौना थाना क्षेत्र के खुशियालपट्टी बलानपट्टी का रहने वाला है. दूसरा आरोपी सुभाष कुमार लौकही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर व तीसरा फरार अपराधी का नाम नरेश यादव उर्फ राहुल यादव जो लौकही थाना क्षेत्र के धोबीयाही गांव का रहने वाला है. वहीं, घायल जवान जयनगर थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी निवासी है, जो लौकहा एसएसबी कैंप में कांस्टेबल के पद पर पदस्थापित हैं. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. उनके पैर का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी गयी है. इधर, सहायक कमांडेंट अजय सिंह परिहार ने कहा कि घायल जवान मुकेश कुमार यादव खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel