झंझारपुर. मधेपुर बीएड कॉलेज सभागार में आधुनिक जीवन में विज्ञान की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. तिलावते कुरान एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय डीएलएडओ के अब्दुल मन्नान ने की. कार्यक्रम में महाविद्यालय के दर्जनों प्रशिक्षु ने अपने अपने विचार रखें. जिसमें सहायक प्राध्यापक गौड़ी शंकर ठाकुर, पूजा परिहस्त, काजल कुमारी, आरती मण्डल, शिवानी कुमारी, खुशबु कुमारी, सना कमर, पूजा कुमारी, नेमत प्रवीण, शिवानी कुमारी, अंशु कुमारी साहिन परवीन, रोहित कुमार चौपाल, प्रवीण कुमार, अब्दुल कादिर, विकास कुमार प्रसाद, यशोधर यादव एवं महेश कुमार शामिल थे. डीएलएड के व्यख्याता मोजाहिद हुसैन ने कहा कि विज्ञान आज की जरुरत है, विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है. थीम का व्यख्यान डॉक्टर बिमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है. घर से लेकर अस्पताल तक, खेतों से लेकर अंतरिक्ष तक – हर क्षेत्र में विज्ञान ने क्रांति ला दी है. डॉक्टर दिव्यांशु शेखर ने विज्ञान की मदद से जीवन आज अधिक सुरक्षित, स्वस्थ और सुविधाजनक हो गया है. चिकित्सा क्षेत्र में वैज्ञानिक खोजों ने असाध्य रोगों का इलाज संभव किया है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी ने दुनिया को एक “ग्लोबल विलेज ” बना दिया है. गौड़ी शंकर ठाकुर ने विज्ञान ने कृषि क्षेत्र में भी नई तकनीकों से फसल उत्पादन बढ़ाया है. पर्यावरण संरक्षण में भी सौर ऊर्जा और जैविक तकनीकों का बढ़ता उपयोग सराहनीय है. विकास कुमार पूर्वे, रिंकू कुमारी, रीना कुमारी, विकास कुमार सुमन, डॉक्टर जयशंकर झा, डॉक्टर बिमलेश कुमार सिंह, संचालन सुशील कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

