मधुबनी. राम कृष्ण महाविद्यालय में बुधवार को चार वर्षीय स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा संचालन की पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल ने स्वयं संभाली. उन्होंने बताया कि कदाचार पर पूर्ण नियंत्रण रखते हुए पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करना ही महाविद्यालय प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए थे. परीक्षा के दौरान प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. परीक्षार्थियों को प्रवेश से पूर्व तीन स्तरीय जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. ताकि किसी प्रकार की अवांछित गतिविधि की गुंजाइश न रहे. विदित हो कि बुधवार की परीक्षा के बाद शेष परीक्षा 8, 9 एवं 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी. महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की है. परीक्षा के सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल ने सभी शिक्षकों, कर्मियों एवं परीक्षार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

