फुलपरास. पुलिस ने रविवार को बहुअरबा निवासी बद्री यादव हत्या कांड में दूसरा आरोपी को भी पकड़ा. गिरफ्तार नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड, मधुबनी भेज दिया गया. यह जानकारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने दी. कहा कि बालक को पकड़ कर पूछताछ करने पर हत्याकांड का पूर्ण रूप से पर्दाफाश हो गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही हत्या में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

