फुलपरास. नरहिया थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर बाजार के समीप शुक्रवार को स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो सगे भाइयों का रौंद दिया. हादसे में बड़े भाई की मौत हो गयी, छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सुपौल जिला के नदी थाना क्षेत्र के सिमराहा निवासी स्व सुकदेव मंडल के पुत्र इंद्रजीत कुमार मडल (28) के रूप में हुई है, जबकि छोटे भाई राम अशीष कुमार मंडल (22) जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि छोटे भाई के साथ बाइक सवार होकर दरभंगा से अपने घर नदी थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव जा रहे थे. इसी दौरान नरहिया थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर नरहिया बाजार के निकट तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मारकर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद बाइक सवार दोनों भाई बेहोशी की हालत में सड़क पर गिर गये. इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ लग गयी. लोगों की मदद से डायल 112 नंबर की पुलिस ने दोनों भाइयों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बड़े भाई इंद्रजीत कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया है. छोटा भाई रामअशीष कुमार मंडल का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. जिन्हें चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया गया है. दुर्घटना की सूचना पर नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने पुलिस बल के साथ वह पर पहुंच जांच की. उसके बाद दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली. शव पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू की. इधर, दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है