जयनगर. बिहार दिवस बड़े हर्ष से मनाया गया. जिसे बिहार की स्थापना दिवस के रूप में भी जाना जाता है. अवसर पर सुबह किसान भवन परिसर से स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. जिसे जयनगर बीडीओ राजीव रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभात फेरी में जयनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. हाथों में बिहार दिवस के बैनर और पोस्टर लिए बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शहर का भ्रमण किया. प्रभात फेरी जयनगर किसान भवन परिसर से शुरू होकर शहीद चौक, स्टेशन चौक, महावीर चौक, भेलवा चौक, वाटरवेज चौक मार्ग से भ्रमण करते हुए शहीद चौक परिसर तक रहा. इस अवसर पर बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि पूरे बिहार के लिए गर्व का दिन है. बिहार अपनी विरासत परंपरा और संस्कृति के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार ने एक स्वतंत्र पहचान बनाई और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. बीडीओ ने सभी प्रखंड वासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा कि इस उत्सव को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाना चाहिए. इस प्रभाव फेरी में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कुमारी हिमानी, अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्राची अपूर्वा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पूनम राजीव, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद माला देवी, भाजपा के धीरेंद्र झा, हरिहर महरा, मनोज कुमार पासवान, अरविंद तिवारी समेत कई अन्य ने प्रभात फेरी में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

