झंझारपुर. नंदन संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में संस्कृत सप्ताह समारोह का उद्घाटन प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुई. उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रधानाचार्य ने संस्कृत के महत्ता एवं संस्कृत में रोजगार के ऊपर प्रकाश डाला. हिंदी विभाग के रोशन कुमार ने संस्कृत की विशेषता एवं अध्ययन के लाभ पर व्याख्यान दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश साफी ने बताया कि संस्कृत सप्ताह समारोह 06 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक चलेगी. जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भाषण प्रतियोगिता, निबंध, श्लोकोउच्चारण, शाहचर्चा, संरस्तुत गीत, लघु नायक आदि शामिल है. मौके पर रतीष झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

