13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : युवक की हत्या के विरोध में सड़क पर शव रखकर किया जाम, पांच घंटे तक आवाजाही रही ठप

दीपक साह की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने लहेरियागंज में शव सड़क पर रख आक्रोश जताया.

मधुबनी.

राजनगर थाना क्षेत्र लहेरियागंज स्थित मालेनगर मुख्य गेट पर दीपक साह की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने लहेरियागंज में शव सड़क पर रख आक्रोश जताया. बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

सड़क के दोनों ओर बांस बल्ला लगा दिया. साथ ही काफी संख्या में महिला पुरुष एवं स्थानीय लोग जाम स्थल पर पहुंच गये. सड़क जाम किये जाने से मधुबनी- कलुआही एवं मधुबरी- राजनगर सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. करीब चार पांच घंटे तक सड़क जाम रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सूचना पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजीव कुमार, नगर थाना पुलिस व राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. आखिरकार पुलिस प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद करीब पांच घंटे के बाद जाम हटाया जा सका. वहीं, दूसरी ओर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर जल्द ही न्याय नहीं मिला तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे. फिलहाल, पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्र का माहौल शांत करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel