घोघरडीहा. प्रखंड कार्यालय के निकट उत्सव भवन में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने महादलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्गों की समस्याओं पर चर्चा की. कहा कि राजद ने हमेशा गरीब और वंचित वर्गों को एक समान दृष्टिकोण से देखा है. उन्होंने कहा कि मजदूरों और शोषितों की आवाज उठाकर उन्हें हक दिलाना ही पार्टी की प्राथमिकता रही है. कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि महागठबंधन के 17 महीने के कार्यकाल में जो काम किए वह 20 वर्षों में नहीं हुआ था. मौके पर पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रशांत मंडल, राजकुमार यादव, राम नारायण प्रसाद, गौरी शंकर यादव, डॉ. धनवीर प्रसाद यादव, रेणू यादव, बबीता कुमारी, अनिल पासवान, अरुण चौधरी, मुखिया बुद्धप्रकाश, पूर्व मुखिया संजय कुमार निराला, पंचायत समिति सदस्य कौशलेंद्र यादव, विजय यादव, मो. अनवर, मो. मुस्तकीम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है