27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एसडीएम ने बैठक में राजस्व कार्यों की समीक्षा, दिये कई निर्देश

मेघदूतम सभागार में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक हुई.

बेनीपट्टी. मेघदूतम सभागार में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान एसडीएम ने बारी-बारी से दाखिल खारिज के निबटारे व लंबित मामलों के आंकड़े, एलपीसी, जमाबंदी, अतिक्रमण वाद व भू लगान राजस्व वसूली समेत अन्य मामलों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. जमाबंदी से आधार सीडिंग करने के कार्यों में तेजी लाने, अभियान बसेरा के तहत भूमिहीनों को चिह्नित कर वास योग भूमि की जानकारी देने, परिमार्जन के कार्यों में गति लाने, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन वास्ते सरकारी जमीनों का अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने, भू लगान वसूली व किसान रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाने साहित्य विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि सरकार की योजना धरातल पर उतरे और आमजनों तक पहुंचे इसकी महती जिम्मेदारी सभी अधिकारियों व कर्मियों पर है. आरटीपीएस काउंटर की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जाति, आवासीय, आय, ओबीसी, इडब्लूएस आदि कोई भी प्रमाणपत्र निर्गत करने में लापरवाही नही हो. यह आप सभी सुनिश्चित करें. उन्होंने सीओ को निर्देशित किया कि दाखिल खारिज, अभियान बसेरा, किसान रजिस्ट्रेशन व जमाबंदी को संबंधित भूस्वामियों को आधार लिंक्ड कराने समेत सभी निष्पादित कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन ससमय कार्यालय को उपलब्ध कराएं. बैठक के उपरांत उन्होंने अंचल कार्यालय परिसर, प्रखंड कार्यालय के भूभाग की सीमाओं और कर्मियों के आवासीय परिसर तथा भवनों का भी अवलोकन किया. मौके पर बीडीओ महेश्वर पंडित व सीओ धर्मदेव चौधरी, अंचल निरीक्षक ध्रुव कुमार मंडल समेत अन्य राजस्व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel