लदनियां. 16 अगस्त से राजस्व महा अभियान की शुरुआत होगी. अंचलाधिकारी कुमार राजीव रंजन ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान अंचल कर्मी डोर टू डोर जाकर रैयत के जमाबंदी नंबर में सुधार, आपसी सहमति से बंटवारा एवं दाखिल खारिज, ऑनलाइन जमाबंदी से वंचित जमाबंदी का ऑनलाइन करने एवं उत्तराधिकारी कायम किए जाने से संबंधित कार्यों को पूरा करने की दिशा में कार्य करेंगे. इसके लिए जमाबंदी पंजी प्रपत्र एवं आवेदन प्रारूप को रैयतों को हस्तगत कराएंगे. उसके बाद प्रत्येक तीन दिनों के उपरांत शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविरों में रैयतों को सुधार से जुड़े सभी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन जमा करना होगा. उन्हें मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से पावती दी जाएगी. प्राप्त आवेदनों का निष्पादन 20 सितंबर के बाद संलग्न साक्ष्य एवं स्थल जांच के आधार पर किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

