मधुबनी. बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर्ड यूनियन की बैठक स्थानीय कर्मचारी महासंघ कार्यालय में हुई. अध्यक्षता कमल कुमार कमलेश ने की. वहीं, यूनियन के सचिव रमा शंकर प्रसाद ने कहा कि रीजनल पेंशनरों का पेंशन अपडेशन लगभग 30 वर्ष से नहीं हुआ है. जिसके कारण पेंशनरों में आक्रोश है. जबकि रिजर्व बैंक में पेंशन अपडेशन हो गया है. लेकिन सरकारी बैंकों में पेंशन अपडेशन नहीं हुआ है. सरकारी बैंकों में हर 10 साल पर पेय रिवीजन के साथ पेंशन अपडेशन हो जाता है. अभी तक सरकारी बैंकों में पेंशन अपडेशन नहीं हुआ है. जिसके कारण पेंशनरों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. सभा को संबोधित करते हुए ऑफिसर फेडरेशन के अध्यक्ष पीके मिश्रा ने कहा कि राज्य स्तर पर ग्रामीण बैंकों का जो मर्जर होकर एक ग्रामीण बैंक हुआ है, उसके बाद सरकार ग्रामीण बैंकों का आइपीओ जारी कर रही है. जिसका परिणाम होगा कि ग्रामीण बैंक निजीकरण की ओर चला जाएगा. बैठक को नयन कुमार श्रीवास्तव, आदित्य कुमार सिन्हा, उमेश कुमार वर्मा, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रामाशंकर प्रसाद, विनोद कुमार प्रसाद, अरुण कुमार कर्ण, शिव कुमार शाह, प्रवीण कुमार दास, हरे कृष्ण लाल दास, शिव शंकर झा, रामानंद दास, सुनील कुमार श्रीवास्तव, विदेश्वर महतो, सुधीर श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

