21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक ने किया निरीक्षण

स्टेट एसेसर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा व जपाईगो के प्रभात कुमार ने शुक्रवार को निरीक्षण किया.

मधुबनी

. जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए चयनित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, मधुबनी टोल का स्टेट एसेसर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा व जपाईगो के प्रभात कुमार ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. आरपीएम ने बताया कि राज्य स्तरीय निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य संस्थाओं का एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए मूल्यांकन किया जा रहा है. इसकी के आलोक में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मधुबनी टोल का असेसमेंट किया गया. उन्होंने कहा कि प्रमाणीकरण को लेकर सेंटर पर तैयारी अंतिम चरण में है. क्लीनिकल सर्विस, क्वालिटी इंप्रूवमेंट सर्विस व डॉक्युमेंटेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. विदित हो कि एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए टीम का गठन किया गया है. इसमें क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक को मेंटर एंड वेरीफायर बनाया गया है.इससे स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए मिलने वाली सुविधाओं के प्रति स्थानीय लोगों का विश्वास स्वास्थ्य सुविधाओं पर बढ़ेगा.

अस्पतालों का किया जा रहा मूल्यांकन

एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए प्रथम स्तर पर इंटरनल असेसमेंट, इसके बाद राज्य स्तरीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया जाता है. राज्य स्तरीय टीम के संतुष्ट होने पर केंद्रीय टीम को जांच के लिए लिखा जाता है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन के लिए अस्पतालों का 12 मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है. इसके लिए अस्पताल द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेस, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है. मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 12 तरह की सेवाओं पर दिखेगा असर

अधिक से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण आवश्यक है. स्वास्थ्य संस्थान को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण मिलने पर वहां मिलने वाली 12 तरह की सेवाओं पर सकारात्मक असर दिखेगा. इससे प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, ओपीडी, परिवार नियोजन, आउटरीच में होने वाली एक्टिविटी का विस्तार होगा. पेशेंट सटिस्फैक्टरी सर्वे से संस्थान पर उपलब्ध सेवाओं का विस्तार होगा. केंद्र पर इंफ्रा का विकास होगा, जिसका सीधा असर वहां के स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ेगा. मौके पर डीसीक्यूए रवि चौधरी, बीसीएम विजेंद्र कुमार महेंद्र सिंह सोलंकी सहित सहित कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel