मधुबनी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पानी की समस्या के समाधान के लिए डिविजन के 11 प्रखंडों में पानी की टैंक भेजकर लोगो को घर तक पानी पहुंचा रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र के कई प्रखंडों में जहां पेयजल की समस्या कमी आयी है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता अली हैदर ने कहा कि एक से 12 अगस्त तक प्रभावित प्रखंडों में विभाग द्वारा 145 पानी के टैंक से पेयजल की आपूर्ति की गयी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण भूजल स्तर में सुधार हुआ है. भूजल स्तर में सुधार होने के कारण बिस्फी, बेनीपट्टी, पंडौल, हरलाखी प्रखंड में मंगलवार से पानी का टैंक भेजना बंद कर दिया गया. अब विभाग द्वारा सिर्फ 30 पानी का टैंक 6 प्रखंड में चलाया जा रहा है. विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि नलजल योजना को भी चालू करने के लिए विभाग के मिस्त्री व संवेदक लगे हुए हैं. नलजल योजना में साधारण दोष के कारण प्रभावित चार हजार यूनिट को अभी तक चालू कर दिया गया है. दो हजार योजना को चालू करने के लिए पाइप वायरिंग के साथ ही मोटर को लगाया जा रहा है. नलजल योजना को चालू करने के लिए विभाग सभी संवेदक से प्रत्येक दिन शाम में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रगति की जानकारी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

