18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani: राजा सल्हेस महोत्सव का हुआ आयोजन, लोगों में दिखा उत्साह

नगर भवन में राजा सल्हेस महोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

मधुबनी . नगर भवन में राजा सल्हेस महोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया धर्मेंद्र पासवान और मंच संचालन बलराम पासवान एवं डॉ. वीरेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में नेपाल के सिरहा जिले के सोथा से दुसाध समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र पासवान ने राजा सल्हेस के पराक्रम, न्याय प्रियता, अनुशासन प्रियता, समरसता, सहजता की चर्चा करते हुए उनके ऐतिहासिक कृति पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि दुसाध जाति के लोग राजा शैलेश के वंशज हैं. अध्यक्षता कर रहे मुखिया धर्मेंद्र पासवान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मिथिला नरेश राजा सल्हेस महोत्सव आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा, भाईचारा, एकजुटता कायम करना है. इस महोत्सव के माध्यम से समाज को जागरूक करना और आगे बढ़ाना उनलोगों का दायित्व है. महोत्सव में राजा सल्हेस के जीवन पर आधारित लोक गाथा, लोक नृत्य एवं विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम का भी शानदार प्रस्तुति कलाकारों ने दी. जिसकी सराहना उपस्थित समूह ने किया. महोत्सव में उपस्थित देश, प्रदेश व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया. आलोक देवराज ने महोत्सव ने कहा कि युवा शक्ति के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता. युवा पर समाज कल्याण का बहुत अधिक जिम्मेवारी है. पूर्व प्राचार्य डॉ. बुचरू पासवान ने राजा सल्हेस के व्यक्तित्व का विस्तारपूर्वक उल्लेख करते हुए उनके वंश में जन्मे मोतीराम बुद्धेश्वर व उनके मामा वीर बाबा चौहरमल के जीवन वृतांत पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. हेमंत कुमार, निरंजन पासवान, डॉ. वीरेंद्र पासवान, राजकुमार पासवान, मिथिलेश पासवान, मनी पासवान, भोला पासवान, प्रमोद पासवान, मेयर अरुण राय, विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, मुखिया डॉ. बुद्ध प्रकाश, पिंकी कुमारी, कपिल कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन बलराम पासवान ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel