झंझारपुर.
अनुमंडल क्षेत्र के सभी जगहों पर तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के साथ बर्फ गिरने व हवा के कारण खेतों में लगा गेहूं व मक्का फसल की क्षति हुई है. ईंट – भट्ठा संचालकों को परेशानी बढ़ा दी है. सैकड़ों कच्चे ईंट गल कर नष्ट हो गये. वैसे तापमान में गिरावट आयी है व गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बुधवार व गुरुवार को मौसम की बेरुखी से किसानों के गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. खेतों में जहां एक तरफ किसान गेहूं काटने में लगे हुए थे तो कहीं गेहूं की थ्रेसिंग कर रहे थे. ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें भी बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो गया है. विभिन्न सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. रैयाम निवासी प्रगतिशील किसान महेश्वर ठाकुर ने बताया कि आम, लीची और मूंग की फसल को लाभ हुआ है़ लेकिन गेहूं व दलहन को काफी नुकसान हुआ है. खेत में रखे गेहूं पूरी तरह बर्बाद हो गया है. कहा कि सरकार किसानों को इस नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दे. अन्यथा किसान आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

