13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani: मिथिलांचल की धरती पर पहली बार पहुंचेंगे राहुल और प्रियंका गांधी

वोटर अधिकार यात्रा के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक साथ मिथिला की धरती पर पहली बार पहुंच रहे हैं.

झंझारपुर. वोटर अधिकार यात्रा के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक साथ मिथिला की धरती पर पहली बार पहुंच रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेस के लिए मिथिलांचल महत्वपूर्ण रहा है. जो राजनीतिक जमा पूंजी है. उक्त बातें सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहीं. उन्होंने कहा कि वोटर अधिकारी यात्रा के साथ मतदाताओं को जागरूक करने, उन्हें अपने अधिकार और हक को बताने पहुंच रहे हैं. जिसे चुनाव आयोग कहीं नाम हटा दिया, तो कहीं एक ही परिवार में सभी जाति, वर्ग और धर्म के लोगों का नाम जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि यह कैसा मतदाता गहण पुनरीक्षण है. जहां एक ही घर में 170 लोगों में सभी जाति धर्म के लोगों को जोड़ दिया है. कहीं से नाम काटकर कहीं जोड़ दिया जा रहा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत महा गठबंधन का यह वोटर अधिकार यात्रा जन आंदोलन का रूप पकड़ चुका है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा 1300 किलोमीटर की दूरी तय कर 24 जिला का भ्रमण कर करेगी. जहां बड़े-बड़े नेता इंडिया गठबंधन के शामिल होंगे. इस पदयात्रा में कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश झारखंड समेत कई राज्य के मुख्यमंत्री विभिन्न जगहों पर शामिल होगें. बिहार की जनता का झुकाव कांग्रेस के प्रति बढ़ते जा रहा है. महंगाई भ्रष्टाचार अपराध और विधि व्यवस्था चरम पर है. एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सीधा लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगी. उन्होंने कहा कि सिजोलिया से सीधे 4:00 बजे झंझारपुर के जीरोमाइल मोहना जीरो माइल एनएच 27 से नीचे होकर राम चौक होते कन्हौली के एनएच 27 से सरिसबपाही होते हुए सकरी चौक के पास और राहुल गांधी प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं की सभा होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता विजय कुमार चौधरी, भास्कर चौधरी, प्रशांत राज, शंकर झा, शाकिर अंसारी, मनोज झा, नरेंद्र झा, शुभंकर झा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel