मधुबनी. बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना की ओर से आयोजित संस्कृत दिवस समारोह में शहर स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पं. प्रजापति ठाकुर को सम्मानित किया गया. पिछले 12 अगस्त को पटना के रवींद्र भवन में संस्कृत दिवस समारोह सह प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्यंजय कुमार झा सहित सभी पदाधिकारी एवं सूबे के 650 संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. समारोह में संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अधिकृत वेबसाइट एवं पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया. साथ ही नयी शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बोर्ड का नये संशोधित पाठ्यक्रम का भी विमोचन किया गया. संशोधित पाठ्यक्रम निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पाठ्यक्रम समिति के सदस्य जिला के सतघरा गांव निवासी संस्कृत उच्च विद्यालय, मधुबनी के प्रधानाध्यापक पं. प्रजापति ठाकुर को बोर्ड के सचिव नीरज कुमार एवं अन्य अतिथियों ने पाग, दोपटा एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. उन्हें सम्मानित होने पर राकेश कुमार ठाकुर, कविता कुमारी ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

