23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नगर परिषद की आमसभा की बैठक में 137 सड़क व 79 नाले के निर्माण का प्रस्ताव पारित

नगर परिषद की आम बैठक शुक्रवार को नगर परिषद के सभागार में हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने की.

झंझारपुर. नगर परिषद की आम बैठक शुक्रवार को नगर परिषद के सभागार में हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से वार्ड17 से लेकर 27 तक के क्षेत्र पर फोकस था. मुख्य पार्षद ने बताया कि सरकार का विशेष निर्देश है कि उत्क्रमित शहरी क्षेत्र में सड़क और नाला पूरी तरह से बनना चाहिए. बीते दिनों वार्ड 17 से 27 के जन संवाद कार्यक्रम में आम लोगों से ली गई. 11 वार्डों में कुल 137 सड़क और 79 नाला का निर्माण होगा. इसका प्रस्ताव लिया गया. पुराने नगर पंचायत के इलाके में पुरानी डाकघर चौक से पुराने बाजार के सघन रास्ते को वन वे घोषित करने का भी प्रस्ताव दिया गया है. बैठक में अतिक्रमण का भी मुद्दा जोर-जोर से उठा. भू अर्जन पदाधिकारी मधुबनी से पत्राचार किए जाने का भी प्रस्ताव लिया गया. बैठक में बताया गया कि जल्द ही उत्क्रमित नगर परिषद का क्षेत्र पूरी तरह से जल जमाव से मुक्त होगा. शुक्रवार की बैठक का भी आम लोगों के लिए लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा था. ईओ मनोज कुमार ने बताया कि राशि के अभाव में लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था अभी इंस्टॉल नहीं की गयी है. जल्द किया जाएगा. बैठक में मुख्य पार्षद बबिता शर्मा, उप मुख्य पार्षद सबिया परवीन, इओ मनोज कुमार, दीपक कुमार, सीटी मैनेजर संजय कुमार के अलावा सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel