मधुबनी. बिहार संग्रहालय पटना, मानव संग्रहालय भोपाल व राष्ट्रपति भवन के सौजन्य से 20 से 27 मई तक राष्ट्रपति भवन नयी दिल्ली में मधुबनी चित्रकला पर आधारित आर्टिजन्स रेजिडेंसी प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कला आवास कार्यक्रम में देशभर से कुल 18 प्रख्यात लोक कलाकारों ने भाग लिया. मधुबनी लोक चित्रकला श्रेणी में मधुबनी जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड की घिवाही निवासी शांति देवी, लहेरियागंज निवासी पद्मश्री शांति देवी, जितवारपुर की उर्मिला देवी, रंजन पासवान, शरवन पासवान, मोती कर्ण, प्रीति कर्ण, मनीषा झा, अंबिका देवी व पटना की नलिनी साह शामिल हुई. इस अवसर पर राजनगर प्रखंड की घीवाही निवासी शांती देवी ने बेहतर चित्रकला किया. पद्मश्री शांती देवी ने मिथिला की पर्व त्योहार पर आधारित चित्रकला बनायी. 26 मई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सभी कलाकारों की कलाकृतियों का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की. प्रत्येक कलाकार को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. इस आयोजन में शामिल कलाकारों ने कहा कि सहभागिता व महामहिम के हाथों सम्मान प्राप्त करना मिथिला सहित पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. कलाकारों के परिवार में इस उपलब्धि पर हर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

