17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : ठाहर, कन्हौली, मरुकिया, मकुनमा, भकुआ में काली पूजा की तैयारी जोरों पर

प्रखंड क्षेत्र में काली पूजा के लिए ठाहर, कन्हौली, मरुकिया, मकुनमा, भकुआ, पालीमोहन, करमौली सहित अन्य जगहों पर पूजा की जोर शोर से तैयारी चल रही है.

खजौली. प्रखंड क्षेत्र में काली पूजा के लिए ठाहर, कन्हौली, मरुकिया, मकुनमा, भकुआ, पालीमोहन, करमौली सहित अन्य जगहों पर पूजा की जोर शोर से तैयारी चल रही है. वही कन्हौली पश्चिम राम लीला गाछी में काली पूजा के लिए पूजा कमिटी के अध्यक्ष शंकर किशोर सिंह उर्फ राम उदगार सिंह के नेतृत्व में कमिटी सदस्यों द्वारा जोर शोर से पूजा की तैयारी हो रही है. पूजा कमिटी के अध्यक्ष शंकर किशोर सिंह ने बताया कि काली माता की मूर्ति सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति का निर्माण मशहूर मूर्तिकार द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है. वही कमिटी के सदस्यों ने मंदिर की सजावट सहित रंग, बिरंगी बिजली बत्ती एवं अनेकों प्रकार की झालर से सजावट की जा रही है. काली पूजा में श्रद्धालु भक्त को बैठने के लिए अगल से एक बड़ा पंडाल निर्माण कराया जा रहा है. वही पूजा कमिटी के पूजा प्रभारी नरेंद्र झा ने बताया कि काली पूजा 20 से 23 अक्टूबर तक चलेगा. पूजा कमिटी के सचिव अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि काली पूजा में लगमा के विद्वान पंडितों द्वारा पूजा अर्चना कराया जाएगा. मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष शंकर किशोर सिंह, सचिव अशोक कुमार चौधरी, पूजा प्रभारी नरेंद्र झा, उप सचिव दिलीप कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, सदस्य सुनील कुमार पासवान, कृष्ण कुमार पासवान, शंकर शर्मा, रंजित कुमार चौधरी, राकेश कुमार चौधरी, किशुन पासवान, श्रीकांत ठाकुर सहित समस्त कन्हौली ग्रामवासी तैयारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel