मधुबनी. 34 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से 18 से 27 मई तक लगने वाले वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की तैयारी पूरी हो गयी है. कैंप कमांडेंट कर्नल नितिन झा ने जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी परिसर में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को निरीक्षण किया. जहां सूबेदार मेजर केबी आले सहित सभी सैन्य कर्मियों को कैडेटों के भोजन, आवासन एवं प्रशिक्षण के लिए कई दिशा निर्देश दिये. शिविर में मधुबनी में कार्यरत विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के कुल पांच सौ कैडेट भाग लेंगे, जहां उन्हें थलसेना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी. केंद्रीय थलसेना कैंप के लिए अच्छे कैडेटों को चुना जाएगा. आगामी गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी के लिए उपयुक्त कैडेटों को भी चिह्नित किया जा सकता है. कैंप कमांडेंट ने बताया कि कैडेटों से सख्त अनुशासन में रहने की अपेक्षा की जाती है. एएनओ मो.शमशीर को शिविर का डिप्टी कमांडेंट बनाया गया है. जो कैडेटों की हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखेंगे. कर्नल नितिन झा द्वारा निरीक्षण के दौरान सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले, सूबेदार सुनील कुमार, सूबेदार रामलाल, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार राजकुमार, हवलदार धरमपाल, एएनओ सूरज कुमार सिंह, लश्कर अशोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है