मधुबनी. सीबीसीएस स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-26 परीक्षा-2025 के प्रायोगिक, मौखिकी, मतबंध परीक्षा अपने-अपने स्नातकोत्तर विभाग, स्नातकोत्तर स्तरीय महाविद्यालय गृह केंद्र में होगी. विश्वविद्यालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. परीक्षा 23 से 27 अगस्त तक होगी. जिन महाविद्यालयों में प्रायोगिक, मौखिकी, मतबंध विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 16 से कम है वैसे विषयों की प्रायोगिक, मौखिकी, मतबंध परीक्षा के लिए सभी संबंधित स्नातकोत्तर विभाग, लनामिविवि, दरभंगा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

