मधुबनी.
मंगलवार की रात आयी आंधी व बिजली चमकने के कारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही. कई जगह इंश्युलेटर पंचर हो गया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तेज हवा के कारण 33 हजार व 11 हजार वोल्ट का बिजली तार कई जगह टूट गया. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि हवाई अड्डा फीडर, मंगरौनी फीडर में इंश्युलेटर पंचर हो गया. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि तेज हवा व बारिश के कारण फील्ड में काम करने में कठिनाई हो रही थी. जिस कारण शहर के सभी छह फीडर का लाइन पांच घंटे तक बाधित रही. बारिश के कारण मिस्त्री को पोल पर चढ़कर काम करने में रिटर्निंग करेंट लगने का डर सता रहा था. इस वजह से पांच घंटे तक काम नहीं हो पाया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह तार टूटने, ट्रांसफार्मर के फ्यूज कंडक्टर खराब हो जाने के कारण सात घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बेनीपट्टी, बिस्फी, रहिका पंडौल फीडर में कई जगह 33 हजार लाइन का तार टूट जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी. शहर के सभी छह फीडर में सहायक अभियंता के नेतृत्व में मिस्त्री की टीम लगाकर सभी जगह क्षतिग्रस्त बिजली तार को बदला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

