मधुबनी. जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने रहिका स्थित जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने पार्टी की ओरसे चलाये जा रहे बदलाव का हस्ताक्षर अभियान की जानकारी दी. जनसुराज प्रतिनिधियों तीन प्रमुख मुद्दों को उठाया. जिलाध्यक्ष ने 2 लाख रुपये की सहायता राशि का सवाल उठाते हुए कहा कि जातीय जनगणना में चिन्हित 94 लाख गरीब परिवारों को सरकार ने 2 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की थी. अब तक किसी परिवार को नहीं मिली. राज्य कार्यवाहक सदस्य इंद्रशेखर झा ने कहा कि सरकार ने 50 लाख भूमिहीन दलितों और पिछड़ा वर्ग के परिवारों को 3 डिसमिल जमीन देने का वादा किया था, लेकिन अब तक एक भी परिवार को जमीन नहीं मिली. वहीं रूपम कुमारी ने भूमि सर्वेक्षण में हो रहे भ्रष्टाचार का मुदा उठाते हुए कहा कि गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि वंशावली बनाने,जमीन की रसीद कटाने, दाखिल खारीज व जमीन जमाबंदी के नाम पर वसूली हो रही है. प्रेसवार्ता में महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी, सुनील मंडल, राघव झा, मो. नयाज, बिरेंद्र यादव, मनीष कुमार झा, डॉ. सरफराज आलम, सुजनकांत ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है