बेनीपट्टी. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए बेनीपट्टी थाना पुलिस ने मेघवन से बसैठ तक फ्लैग मार्च किया. इसका नेतृत्व एसआइ प्रियंका कुमारी व हरेराम पासवान ने की. दूसरी ओर चुनाव के लिए बसैठ में बनाये गये नाका के समक्ष सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान हर एक आने व जाने वाले वाहनों की डिक्की, कागजात सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की गई. इस संबंध में बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि डीएम और एसपी के निर्देश के आलोक में लगातार फ्लैग मार्च किया किया जा रहा है. मतदाओं से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि हंगामा करने, उपद्रव फैलाने, शराब तस्करी, पियक्कड़ और मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

