22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चालक को बंधक बना कर थिनर लोड पिकअप लूटा, सामान सहित चार बदमाश गिरफ्तार

राजे टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की सुबह चालक को बंधक बनाकर थिनर लोड पिकअप को बदमाशों ने लूट लिया.

झंझारपुर. राजे टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की सुबह चालक को बंधक बनाकर थिनर लोड पिकअप को बदमाशों ने लूट लिया. पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को पकड़ा है. गिरफ्तार बदमाश समस्तीपुर जिले विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन निवासी चंद्रगुप्त प्रसाद का पुत्र मुकेश गुप्ता, नगर परिषद झंझारपुर वार्ड निवासी हरि ठाकुर का पुत्र शंकर ठाकुर, वार्ड चार के उमेश राय का पुत्र नवीन राय, वार्ड चार का ही गंगा प्रसाद का पुत्र बैद्यनाथ प्रसाद है. इनकी निशानदेही पर लूटी गयी पिकअप, थिनर 11 ड्रम, दो मोबाइल व लूट में इस्तेमाल की गयी बोलेरो जब्त की है. 24 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश करने के लिए मंगलवार को डीएसपी ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के चकमेसी थाना स्थित अजरकबे रसलपुर बंघला निवासी बिहारी बाबू ने चालाक सहित समान के साथ पिकअप लूट की सूचना दी. साथ ही झंझारपुर की ओर पिकअप ले जाने की बात बतायी. इसके बाद गठित पुलिस टीम ने एनएच 27 के मोहना चौक के समीप पूनम हेल्थ केयर के समीप से पिकअप को बरामद कर लिया. एसडीपीओ ने कहा कि 11 ड्रम में 200 लीटर थिनर भी जब्त हुआ है. साथ ही चालक अशिकेत कुमार को भी बंधक मुक्त कराया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में शहनबाज व दो अन्य लोग भी शामिल थे. जिसे पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि छापामारी में झंझारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एसआइ बिहारी आलम, कंचन कुमारी, एएसआइ कमलेश कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel