25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सुपरवाइजर शत प्रतिशत मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें : एसडीएम

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में मधुबनी विधानसभा के बीएलओ, सुपरवाइजर की बैठक पंडौल व रहिका में हुई.

मधुबनी. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में मधुबनी विधानसभा के बीएलओ, सुपरवाइजर की बैठक पंडौल व रहिका में हुई. सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सुपरवाइजर को उनके वैधानिक नियुक्ति से अवगत कराया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी सुपरवाइजर अपने साथ संबद्ध मतदान केंद्रों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन अगले एक से दो दिनों में कर लें. भौतिक सत्यापन के क्रम में मतदान केंद्रों तक पहुच पथ,मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएँ शौचालय, रैंप, पेयजल, बिजली, शेड, मोबाइल कनेक्टिविटी आदि का सत्यापन कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए निदेशित किया गया . अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा ने कहा कि उनके द्वारा मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के कार्यों का लगातार अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाए ताकि मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी योग्य आवेदकों के नाम को मतदाता सूची में जोड़े तथा अयोग्य मतदाताओं के नाम को विधिवत विलोपित कर सके. सभी सुपरवाइजर को नाम जोड़ने, विलोपित करने तथा संशोधन से संबंधित प्रपत्र कि विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका,पंडौल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रहिका,पंडौल, अंचलाधिकारी पंडौल, प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी तथा मतदान केंद्र स्तरीय सुपरवाइजर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel