बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय की नगर पंचायत के वार्ड 18 के लोगों ने पानी की किल्लत से परेशान होकर बुधवार को फिर मधुबनी – पुपरी स्टेट हाइवे 52 मुख्य सड़क को लोहिया चौक के पास बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया. साथ ही नगर पंचायत प्रशासन, मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने कहा कि अधिकांश चापाकल सूखे पड़े हैं. एक बूंद पानी भी नही टपक रहा है. एक दो चापाकल चालू अवस्था में है. जहां मुहल्ले के सभी लोग कतार में लगकर बारी-बारी से पानी भरकर भंडारण कर पा रहे हैं, जो पर्याप्त नही है. नगर पंचायत और पीएचइडी द्वारा टैंकर से जो पानी भेजा जाता है, वह समय से हमलोगों के पास नहीं पहुंच पा रहा है. कई मुहल्लों तक इन पानी टैंकरों का पहुंचना भी मुश्किल होता है. लिहाजा घर में कैसे खाना बनेगा, स्नान करेंगे और कैसे पेयजल उपलब्ध होगा, इसका कोई ठीकाना नहीं है. जबकि, लाखों रुपये की लागत से पूर्व में वार्ड में स्थापित नलजल योजना ठप पड़े हैं. कहीं पाइप लीकेज है तो कहीं टोटी ही नहीं लगा है. कुल मिलाकर नलजल योजना महज हाथी का सफेद दांत साबित हो रहा है और उसको चालू करने की कोई पहल होती नही दीख रही है. भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच लोगों को अपनी प्यास बुझाने को लाले पड़ रहे हैं. सुबह शाम नगर पंचायत के पानी टैंकर की ओर टकटकी लगाये बैठे रहते हैं. लोगों ने यह भी कहा कि टैंकर से जो पानी आता भी है वह भी गली मुहल्ले के अंदर नही जाकर सड़क किनारे के लोगों को पानी देकर वापस चला जाता है. ग्रामीणों की यह भी मांग थी कि टैंकर के बजाय नल से जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाये. इधर, करीब 2 से ढाई घंटे तक मुख्य चौराहा जाम रहने के कारण सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. राहगीर अपने अपने गंतव्य तक जाने के लिये परेशान और हल्कान रहे. कई वाहन चालक बाइपास रास्ते की तलाश में उधर-उधर भटकते रहे. उधर, सड़क जाम की सूचना मिलने पर बेनीपट्टी थानध्यक्ष इंस्पेक्टर शिव शरण साह दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंच लोगों से वार्ता किया और संबंधित वार्ड पार्षद से बात कर ससमय जलापूर्ति कराने व शीघ्र ही नल जल योजना चालू कराने का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटाया जा सका. इसके बाद यातायात सुचारु हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

