झंझारपुर . नगर परिषद के टोटा मोहल्ला की स्थिति काफी खराब हो गई है. जगह जगह जलजमाव और बाढ़ जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जल जमाव है और वाहन कम चल रहे हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. खासकर पथराही टोला की स्थिति नारकीय बन गया है. जलजमाव के कारण लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. अमित मिश्रा, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सुंदर कुंअर आदि ने कहा कि प्रशासन को जल निकासी की व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता है. नालियों की सफाई और जल निकासी के लिए ठोस कदम उठाने होंगे. जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वालों को परेशानी हो रही है. कहा कि अनुमंडल अस्पताल जाने वाली सड़क जल जमाव एवं जर्जर सड़क मरीजों के लिए मुसीबत बन गया है. साथ ही नगर परिषद का लगभग हरेक वार्ड में जल जमाव है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि जल जमाव स्थल से दमकल एवं अन्य संसाधन से पानी निकालने की व्यवस्था की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

