बेनीपट्टी.
प्रखंड के दो पैक्स बेतौना व कटैया पंचायत में बुधवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुबह 8 बजे से दोनों पंचायत के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गयी थी, जो तकरीबन 11 बजे तक लगी रही, हालांकि मतदान अवधि में सुबह 7 से 11 बजे तक बारिश भी होती रही. मतदाता बारिश में भी भींगकर मतदान के लिये कतार में खड़े रहे. दोनों पंचायतों में काफी संख्या में मतदाताओं ने अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कतारबद्ध होकर अपनी बारी आने पर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किये. मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में भी काफी रुचि देखी गई. मतदाताओं की संख्या 11 बजे के बाद कुछ कम हुई. अपराह्न 2 बजे के बाद एक बार फिर से संख्या बढ़ने लगी जो मतदान समाप्ति तक जारी रही. ससमय मतदान प्रारंभ कराने के लिये मतदान कर्मियों और पीठासीन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराये जाने के लिये दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जो मतदान केंद्र की सुरक्षा व निगरानी करते रहे. मतदान की प्रक्रिया के दौरान प्रभारी एसडीओ विवेक मिश्र, चुनाव प्रेक्षक सह लघु सिंचाई विभाग के दरभंगा प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार व आरओ सह बीडीओ महेश्वर पंडित भी इन दोनों पंचायत के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान कार्य का जायजा लेते रहे. मतदान कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे. प्रखंड कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक बेतौना पंचायत में कुल 1353 मतदाताओं में 166, 11 बजे तक 378, अपराह्न 1 बजे तक 593 और 3 बजे तक 677 मत डाले जा चुके थे. इसी तरह कटैया पंचायत में कुल 1381 मतदाताओं में सुबह 9 बजे तक 25, 11 बजे तक 144, अपराह्न 1 बजे तक 298 और 3 बजे तक 479 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान समाप्ति के बाद बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मेघदूतम सभागार में मतगणना कार्य शुरू कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

