कलुआही. प्रखंड के कलिकापुर गांव के काली मंदिर प्रांगण में गुरुवार को मेडिकल कैंप लगाया गया. शिविर में भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. बी झा मृणाल के मौजूदगी में जरूरतमंदों ने आंख रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. गौरव कुमार, फिजिशियन डॉ. प्रशांत से परामर्श लेकर दवाएं प्राप्त की. सुबह से ही अच्छी खासी संख्या में लोग कैंप में पहुंचे थे. यह सिलसिला शाम तक चलते रहा. कैंप के संयोजक डॉ. बी झा मृणाल ने बताया कि क्षेत्र के सभी पंचायत व गांवों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. जरूरतमंदों की सेवा ही संतुष्टि है. कहा कि जिन मरीजों को नेत्र या अन्य स्वास्थ्य समस्या है उनका ऑपरेशन भी मुफ्त हो रहा है. नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें चश्मा भी मुहैया कराया जा रहा है. आयोजन को सफल बनाने में मुखिया मुन्नी देवी, अरुण सिंह, समिति सदस्य जीतन यादव, उपमुखिया अनिल पासवान, वार्ड सदस्य विपिन झा, सचिव केवल झा, समाज सेवी डॉ. नंदकिशोर झा, राहुल झा, मंटू झा, नंदकिशोर पाठक, राजे झा, गगन झा, हिरालाल यादव, रामू साह, अमरेंद्र झा, विजय सिंह, विकास कुमार मिश्रा, आनंद कुमार झा, राहुल कुमार झा, उपेंद्र झा, मिहिर झा, मुकेश झा, संतोष झा सहित कई लोग जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है