18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : हमारा लक्ष्य अर्जुन की तरह केवल मछली की आंख पर ही होना चाहिए : डीएम

जिला मुख्यालय स्थित वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को एक दिवसीय कला उत्सव मनाया गया.

मधुबनी. जिला मुख्यालय स्थित वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को एक दिवसीय कला उत्सव मनाया गया. कला उत्सव में बारह विधाओं का प्रदर्शन किया गया. डीएम आनंद शर्मा ने दीप जलाकर जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 का उद्घाटन किया. जिला स्तरीय समारोह में जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 9 वीं से 12 वीं कक्षा के चयनित विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कला उत्सव की शुरुआत वर्ष 2015 में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने की थी. इसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना और उन्हें मंच प्रदान करना है. वर्ष 2025-26 की समग्र शिक्षा योजना के तहत जिला प्रशासन ने इस उत्सव का आयोजन किया है. इस बार उत्सव की थीम है विकसित भारत 2047 में भारत की परिकल्पना. इसके तहत विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा 12 विधाओं में प्रदर्शित की. इनमें संगीत (गायन) एकल एवं समूह, संगीत (वादन )एकल एवं समूह, नृत्य एकल एवं समूह, नाटक समूह, दृश्य कला एकल एवं समूह, चित्रकला एवं मूर्तिकला पारंपरिक कहानी वाचन. विद्यालय स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में प्रत्येक विधा से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तर की इस प्रतियोगिता में अवसर दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएमआनंद शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामना दी. कहा कि प्रतियोगिता में चयनित होना महत्वपूर्ण है. लेकिन जो चयनित नहीं हो पाते उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. सफलता के लिए निरंतर प्रयास और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट ही सबसे बड़ी पूंजी है. भारत आज विकासशील है. लेकिन हमें इसे हर हाल में विकसित बनाना है. 19वीं सदी इंग्लैंड की रही, 20वीं सदी अमेरिका की रही और 21वीं सदी निश्चय ही भारत की होगी. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अर्जुन की तरह केवल मछली की आंख पर होना चाहिए. अगर हम पूरी निष्ठा और एकाग्रता से अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो असफलता के बावजूद सफलता से दूर नहीं रहेंगे. आप सभी को सिर्फ अपने परिवार का ही नहीं बल्कि अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करना है. यही प्रयास भारत को विकासशील से विकसित बनाएगा. मधुबनी में किसी भी बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में ऑडिटोरियम की कमी हमेशा खलती है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले में शीघ्र ही आधुनिक संसाधनों से लैस ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा. ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा को और बेहतर मंच मिल सके. विद्यार्थियों ने बिखेरी रंगारंग छटा कला उत्सव के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने गायन, वादन, नृत्य और नाटक की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. चित्रकला और मूर्तिकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने कला कौशल से विकसित भारत-2047 की झलक पेश की. मौके पर डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय, डीपीओ शुभम कसौधन, शिव नारायण मिश्रा, मीनाक्षी कुमारी, पवन कुमार सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel