20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : माउंट कारमेल स्कूल में जिला स्तरीय रग्बी गेम का हुआ आयोजन

माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल, जयनगर में जिला लेवल एनुअल स्पोर्ट 2025-26 का वार्षिक आयोजन किया गया.

मधुबनी. माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल, जयनगर में जिला लेवल एनुअल स्पोर्ट 2025-26 का वार्षिक आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न आयु वर्ग में रगबी गेम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में माउंट कारमेल स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र पाया. अंडर-14 बॉयज में माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल जयनगर विनर रहा. जबकि पोल स्टार रनर. अंडर-14 गर्ल्स में माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल जयनगर विनर सेंट जेवियर रनर रहा. अंडर 17 बॉयज में माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल जयनगर विनर हुआ, जबकि सेंट जेवियर रनर रहा. अंडर 17 गर्ल्स माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल जयनगर विनर, पोल स्टार रनर रहा. वहीं, अंडर 19 बॉयज में माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल जयनगर विनर, पोल स्टार रनर रहा. कार्यक्रम में माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार सिंह, निदेशक रूपाली सिंह और शारीरिक शिक्षक अभिजीत कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर निदेशक प्रवीण सिंह ने कहा कि माउंट कारमेल स्कूल स्थापना काल से बच्चों के बेहतर शिक्षा के साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न तरहों के खेलो का प्रशिक्षण देता है. निदेशक रूपाली सिंह ने कहा कि आगे भी इसी तरह की सफलता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel