मधुबनी. नगर थाना पुलिस ने बस स्टैंड में हुए गोलीकांड के फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सख्त हो गयी है. इसके लिए नगर थाना पुलिस ने शनिवार को पुलिस ने फरार अभियुक्त मंगरौनी निवासी आशिष कुमार झा के घर पर शनिवार इश्तेहार चिपकाया. नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक रानी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम अभियुक्त के मंगरौनी के घर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के तहत उसके मकान पर इश्तेहार चिपकाया. मालूम हो कि बीते 6 मार्च को किराया वसूलने को लेकर प्राइवेट बस स्टैंड में गोलीकांड की घटना हुई थी. इसमें पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश साह का पुत्र आदित्य नारायण गुप्ता घायल हो गया था. घटना को लेकर नगर थाना में आदित्य नारायण गुप्ता ने प्राथमिकी में आशीष कुमार झा को नामजद किया था. वहीं प्राथमिकी के बाद से नामजद अभियुक्त आशीष कुमार गुप्ता फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है