बेनीपट्टी. विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिये नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में बेनीपट्टी-32 विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शुभदा यादव ने आरओ सह एसडीएम शारंग पाणि पाण्डेय के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन कर बाहर निकलते ही काफी संख्या में मौजूद उनके समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर फूल माला से लाद दिया. हरलाखी विधानसभा से तीसरे दिन भी नामांकन का खाता नहीं खुल सका. पूरे दिन बेनीपट्टी आरओ सह डीसीएलआर प्रशांत कुमार निर्धारित अवधि तक अपने अपने कार्यालय कक्ष में बैठे प्रत्याशियों के आने की प्रतीक्षा करते रहे. उधर बेनीपट्टी विस क्षेत्र के लिये बुधवार को डॉ बी झा मृणाल और निवर्तमान विधायक विनोद नारायण झा नाजिर रसीद कटाये. जबकि, हरलाखी विस से सतीश शर्मा, विवेक कुमार झा व पिंटू कुमार झा ने एनआर कटाये. कुल मिलाकर बेनीपट्टी विधानसभा से अब तक 7 और हरलाखी विधानसभा से 10 प्रत्याशियों ने एनआर कटाया है. नामांकन के लिए अनुमंडल प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

