खुटौना. खुटौना व ललमनियां थाना में नये थानाध्यक्ष अपना कार्य भार संभाल लिया. खुटौना के तात्कालीन थानाध्यक्ष नितीश कुमार प्रथम को तबादला कर दरभंगा भेजा गया है. उनके जगह झंझारपुर से आये थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने अपना योगदान दिया है. उधर, ललमनियां के तत्कालीन थानाध्यक्ष बिपिन कुमार यादव को दरभंगा भेजा गया है. उनके पर हरलाखी थाना से आये अभिषेक कुमार ने पद भार ग्रहण किया है. योगदान देते ही दोनों थानाध्यक्षों ने सबसे पहले क्राइम कंट्रोल की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा खुली रहने के कारण थोड़ी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन पुरी मुस्तैदी से सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी. अवसर पर पूर्व उप मुखिया संतोष कुमार साह, मिंटू शहजाद, देवनारायण साह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

