फुलपरास . फुलपरास थानाध्यक्ष के रूप में विक्रम आचार्य ने सोमवार देर रात अपना पदभार ग्रहण किया. वह लगभग दो माह पूर्व मधेपुर थानाध्यक्ष बनाए गए थे. फुलपरास थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार का तबादला मधेपुर थानाध्यक्ष पद पर हुआ है. पदभार ग्रहण करने के उपरांत नए थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना एवं निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराना सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. कहा कि शराबबंदी पर जीरो टॉलरेंस, वारंटी की गिरफ्तारी एवं पुलिस पब्लिक मित्रवत व्यवहार कायम रखना प्राथमिकता है. विक्रम आचार्य ने कहा वरीय पदाधिकारी के निर्देश का अक्षरशः पालन कराने के साथ पीड़ितों को त्वरित न्याय प्रदान कराने की बात कही. मौके पर फुलपरास थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

