मधुबनी. राम कृष्ण महाविद्यालय के प्रशासनिक कर्मचारी संघ की वृहद सभा हुई. आयोजन में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के निर्देश पर नव कार्यकारिणी का गठन निर्वाचन के माध्यम से किया गया. संघ के नव गठित कार्यकारणी में कुल ग्यारह पदाधिकारियों के नाम को वृहद सभा के द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. नव गठित कार्यकारिणी में नरेंद्र कुमार को संरक्षक, मो. कमालुद्दीन को अध्यक्ष, महेंद्र नाथ महान को सचिव, आलोक झा एवं प्रेमकांत झा को उपाध्यक्ष, कुमार अमरेश को कोषाध्यक्ष, उत्पल कुमार मिश्र एवं राज कुमार महतो को मीडिया प्रभारी, शिव शक्ति सिंह को संयुक्त सचिव, चानो देवी को सह सचिव एवं विकास कुमार को अंकेक्षक के रूप में अनुमोदन प्रदान किया गया. गठन के बाद आगामी महाधिवेशन, सदस्यता शुल्क को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया. प्रक्षेत्रीय कार्यकारिणी की ओर से विगत घेरा डालो – डेरा डालो आंदोलन की समीक्षा की गयी. सभी नव निर्वाचित सदस्यों द्वारा उक्त क्रम में अपना-अपना विचार प्रकट कर संघ को अधिकतम सशक्ति प्रदान किये जाने के लिए संकल्प प्रेषित किया. जिसे अन्य सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है