बिस्फी. बिस्फी सहित जिले के आठ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन बनाये जाएंगे. बिस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय 16 करोड़ 62 लाख की लागत से बनाया जाएगा. पुराने और जर्जर भवन कार्यालय के स्थान पर नये भवन बनेंगे. इसके लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा विभागीय स्वीकृति दे दी गई है. टेंडर का कार्य भी पूरा हो चुका है. जिन प्रखंडों में प्रखंड अंचल सह कार्यालय भवन की स्वीकृति मिली है, उसमें बिस्फी, बेनीपट्टी सहित कई प्रखंड शामिल है. भवन निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

