हरलाखी. भारत नेपाल सीमा पर तैनात पिपरौन कैंप के एसएसबी जवानों ने प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत जनकपुरधाम निवासी विश्वजीत कुमार राय के रुप में बताया गया है. सीमा स्तंभ से लगभग 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में विशेष गश्ती के दौरान यह कार्रवाई की गई. आरोपी युवक का तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली दवा सहित नेपाली मुद्रा व भारतीय मुद्रा बरामद हुई. एसएसबी के जवानों ने जब्त नशीली दवा व तस्कर को अग्रिम कार्रवाई के लिए थाने को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष जितेद्र कुमार सहनी ने कहा कि एसएसबी के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

