मधुबनी. डीआरडीए परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के साथ ही पौधरोपण के जरिये क्लाइमेट चेंज के प्रभाव को अनुकूल करने की अपील की. प्रभारी डीडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान स्वच्छ हरित भारत अभियान चलाया जा रहा है. आज पर्यावरण दिवस पर शहर को संरक्षित और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया. शहर में अच्छी प्लानिंग के साथ पौधारोपण हुआ है. यह कार्य मानसून भर जारी रहेगा. डीआरडीए निदेशक ने बताया कि पर्यावरण दिवस केवल सांकेतिक रूप से मनाने का विषय नहीं रह गया है. पर्यावरण की स्थित के लिए सबको चिंता करने की जरुरत है. जिस ढंग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, प्लास्टिक बढ़ रहे हैं, उससे जैव विविधता को बड़ा नुकसान हो रहा है. जिसका बड़ा असर मौसम में दिख रहा है. गर्मी में गर्मी नहीं, बारिश में बारिश नहीं और ठंड में ठंड नहीं पड़ रही है. यह सोचने का विषय है कि प्रकृति जितना मानव सभ्यता का ध्यान रखती है. उतना मानव प्रकृति का ध्यान नहीं रख रहा है. आज का यही संदेश है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए दिवस एक दिन नहीं बल्कि 365 दिन मनाया जाए. मौके पर नमामि गंगे परियोजना के जिला प्रबंधक आनंद अंकित, लोहिया स्वच्छता अभियान के जिला सलाहकार अमृता कुमारी, मनरेगा के एमआईएस विवेक कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है