झंझारपुर/ लखनौर. अड़रिया संग्राम बस्ती में स्थित महेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को नवाह संकीर्तन महायज्ञ का समापन हवन के साथ हुआ. अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञशाला में आहुति दी गई. आचार्य पंडित दुर्गेश झा के नेतृत्व में पं. रामकृपाल झा, पं. रामविलास झा, पं. गंगाधर झा, पं. सुरेश झा, पं. नीरस झा, पं. ललन मिश्र आदि ने यज्ञशाला में आहुति दी. महेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में विगत अठारह दिनों से श्रीराम कथा के साथ साथ नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया था. नवाह संकीर्तन के महामंत्र “जय सीताराम सीताराम, सीताराम जय सीताराम से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया. महायज्ञ को सफल बनाने में ग्रामीण बिनोद झा, पं. जयकुमार झा, प्रदीप झा, गौतम झा, रामचरित्र महतो सहित समस्त ग्रामीण तन, मन, धन से जुटे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि यहां कई वर्षों से होली पर्व के बाद नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से होते आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है