मधुबनी.
भारतीय समाज विज्ञान अनुसंधान परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता के सहयोग से जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से भारत में विशेषकर ग्रामीण बिहार में प्राथमिक शिक्षा के उत्थान में मातृभाषा की भूमिका ” विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 20 मई को होगी. इस सेमिनार में डॉ एसके चौधरी कुलपति ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन समीर कुमार महासेठ पूर्व मंत्री करेंगे. कार्यक्रम के संबंध में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि नयी शिक्षा नीति के तहत् मातृभाषा को महत्ता पर ज्यादा जोड़ दिया गया है. इस दृष्टि से सेमिनार ज्यादा सार्थक हैं. सीनेट व सिंडिकेट सदस्य डॉ अमर कुमार ने बताया कि सीखने के क्रम में मातृभाषा ज्यादा उपयोगी है. मातृभाषा में बच्चे ज्यादा सरलता से सीख पाते हैं. इस दृष्टिकोण से यह सेमिनार ज्यादा सारगर्भित है. सेमिनार के आयोजक डा. विनय कुमार दास ने कहा कि मातृभाषा के माध्यम से ही हमलोगों से पढ़ाई में हैं और सफलता हासिल की है. आज भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि मातृभाषा में किताबें तैयार की जानी चाहिए. सरकार का इस दिशा में प्रयास सरादनीन है. सेमिनार में डाक्टर अनिल कुपार झा पूर्व डीन ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा, डॉ. मुनेश्वर यादव, स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग लनाविवि डा. वाई एस दास, निदेशक शोध बिहार विद्यापीठ पटना, डॉ निवेदिता, डॉ सुभद्रा कुमारी, डा. अल्पना शालनी वक्ता के रूप में भाग लेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

