मधुबनी.
लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए नगर निगम प्रशासन साफ सफाई कराने का काम शुरू कर दिया है. मेयर अरुण राय ने कहा कि नगर निगम के सभी 45 वार्डों में छठ पूजा के लिए 81 तालाब का चयन किया गया है. शहर में 9 घाट का चयन किया गया है.महिलाओं के लिए बनेगा चेंजिंग रूम
छठ पूजा के दौरान हाथ उठाने वाली महिलाओं के लिए कपड़ा बदलने के लिए छठ घाट पर चेंजिंग रूम बनाया जाएगा. मनीष कुमार सिंह ने कहा कि सभी घाटों पर चेंजिंग रूम बनाने के लिए विभाग की ओर से काम शुरू कर दिया गया है. सभी 81 घाटों की सफाई के लिए निगम प्रशासन एक सौ से ज्यादा लेबर के साथ निगम के सिटी मैनेजर, जेइ, स्वच्छता मैनेजर सहित अन्य को लगाया गया है, ताकि समय से सभी घाटों की सफाई करायी जा सके.अति संवेदनशील घाटों पर बनेगा वॉच टावर
शहर के अति भीड़ भाड़ वाले 9 घाटों को अति संवेदनशील की सूची में रखा गया है. गंगा सागर पोखर, महासेठी पोखर, पुलिस लाइन पोखर, मुरली मनोहर पोखर, आरके कॉलेज पोखर, सूड़ी स्कूल पोखर, नगर निगम तालाब सहित अन्य दो तालाब को अति संवेदनशील घाट बनाया गया है. उक्त सभी संवेदनशील घाटों पर वॉच टावर से निगरानी करने के लिए पुलिस प्रशासन को रखा जाएगा. सभी घाटों की निगरानी के लिए सिटी मैनेजर विनय प्रसाद, ऋतु कुमारी, स्वच्छता निरीक्षक अमिताभ गुंजन, अदनान अहमद, जेइ जय प्रकाश को लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

